हरिहरपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान सिकलाईन, साउथ कॉलोनी,महिला समिति,दुर्गा पाड़ा,जीतपुर,हरिहरपुर, खरियो,सिंहडीह, कोरकोट्टा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों सहित शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा कि पूजा के दौरान पंडालों में सभी पूजा समिति द्वारा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की व्यवस्था करना अनिवार्य रहेगा,पूजा और विसर्जन में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी,अगर किसी भी समिति द्वारा डीजे का उपयोग किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूजा में वोलेंटियर्स की पहचान के लिए
आई कार्ड बनाना आवश्यक है,मनचलों,शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी रहेगी,उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी बनी रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि अवैध शराब समेत विभिन्न मादक पदार्थों के बिक्री के खिलाफ पुलिस की लगातार छापेमारी जारी रहेगी. वहीं तोपचांची अंचलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी पूजा समिति बिजली के लिए विद्युत विभाग कार्यालय से कनेक्शन लें लें जिससे पूजा समिति के सदस्यों को कोई परेशानी न हो,पूजा के दौरान पूजा पंडाल में महिला और पुरुष के द्वार अलग अलग हों तथा महिला शौचालय की व्यवस्था की जाए. वहीं कई पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी समस्या से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया जिसपर उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही गई.