अगले साल जनवरी में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर भारी उत्साह है, लेकिन इसके चलते टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुकमायशो की पेरेंट कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ और टेक्निकल हेड आशीष हेमराजानी को समन भेजा है। आरोप है कि कंपनी पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटें ब्लैक में
बेची जा रही हैं। एडवोकेट अमित व्यास का कहना है कि 2,500 रुपये की टिकटें तीसरी पार्टी द्वारा 3 लाख रुपये में बेची जा रही हैं। बुकमायशो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस कालाबाजारी से खुद को अलग बताते हुए कहा कि केवल उनके प्लेटफॉर्म से खरीदी गई टिकटें ही वैध हैं। भारत में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को होने वाला है।