Zomato की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने अपने दूसरे इंटरेस्ट के कारण कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। आकृति 2011 से Zomato के साथ जुड़ी थीं और कंपनी में फाइनेंस व ऑपरेशन जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई थी। 2021 में उन्हें प्रमोट कर को-फाउंडर बनाया गया था। इस्तीफे से पहले वे चीफ पीपल ऑफिसर के पद पर थीं।
आकृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और Zomato से पहले PWC में कार्यरत थीं। उनकी शादी Blinkit के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा से हुई है। Zomato ने इस साल Blinkit को 57 करोड़ डॉलर में अधिग्रहित किया था, जिससे उनके और अलबिंदर के रिश्ते को लेकर कुछ शेयरधारकों ने सवाल उठाए थे। Zomato के सीईओ ने स्पष्ट किया था कि बोर्ड को इस बारे में पहले से जानकारी थी।