उद्यमियों के उत्पाद की भी केंद्र सरकार को है चिंता। जी हां एम एस एम ई के द्वारा सभी उद्यमियों के उत्पाद को सही बाजार ,सही भाव, और आर्थिक व्यापार सुविधा मिले इसी बात को लेकर निर्यात संवर्द्धन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया गया भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, मटकुरिया रोड, धनबाद द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता योजना (P M S Scheme) के तहत निर्यात संवर्द्धन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन दिनांक-27 सितंबर, 2024 को रेलवे ऑडिटोरियम, स्टेशन रोड, धनबाद में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात संवर्द्धन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक-27.09.2024 को पूर्वाह्न 11.00 बजे रेलवे ऑडिटोरियम, स्टेशन रोड, धनबाद में मुख्य अतिथि श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक, धनबाद, विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, धनबाद एवं श्री इंद्रजीत यादव, आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक, शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। एमएसएमई-विकास कार्यालय, राँची से आए श्री इंद्रजीत यादव, आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप–रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इस संगोष्ठी में शामिल हो रहे सभी प्रतिभागी उद्यमियों से फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ‘फियो’ (FIEO) के कोलकाता एवं डाक निर्यात केंद्र, धनबाद से आए विविध विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ लेने की अपील की जिससे वे अपने उत्पादों का निर्यात विदेशों में कर सकें एवं अपने उद्यमों का विकास सुनिश्चित कर सकें। विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, धनबाद ने उद्घाटन सत्र में कहा कि धनबाद जिले के कई सूक्ष्म एवं लघु उद्यमीगण जो निर्यात से जुड़े हैं परंतु अपने उत्पादों का निर्यात एक्सपोर्ट एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं ऐसे उद्यमियों को इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभागी उद्यमी अपने उत्पादों का सीधे निर्यात कर पाने में सक्षम होंगे तथा आशा किया कि इससे धनबाद जिले के उद्योगों का विकास होगा जो सामुहिक रूप से झारखंड एवं देश के समग्र विकास में सहयोग करेगा। उन्होंने उद्यमियों को झारखंड सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस संगोष्ठी में झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं धनबाद जिले एवं आसपास के जिलों के लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागी उद्यमियों ने भाग लिया तथा निर्यात संवर्द्धन से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। संगोष्ठी के आयोजन में शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद के श्री सुजीत कुमार, सहायक निदेशक, श्री राकेश कुमार, श्री साहेब लाल मंडल आदि ने सहयोग किया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से