सिविल सर्जन, धनबाद के निर्देशानुसार असर्फी अस्पताल और मातृ सदन में संपूर्ण साइट उन्मुखीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पी.एस.आई. इंडिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाफ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से आए पी.एस.आई. इंडिया के सुनील कुमार और अकबर अली खान ने .एस.आई. इंडिया के द चैलेंज इनिशिएटिव के तहत तकनीकी सहयोग पर जानकारी दी। इसमें परिवार नियोजन, गुणवत्ता सुधार, संक्रमण से सुरक्षा, हैंडवाश की विधि, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन और प्रसव
पश्चात काउंसलिंग कौशल पर विस्तृत चर्चा की गई। सत्र के दौरान ससमय डाटा रिपोर्टिंग और प्रबंधन के साथ भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल HMIS में मासिक रिपोर्टिंग अपलोड करने की आवस्यकता पर भी जोर दिया। कार्यशाला में अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर, महाप्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, लेबर रूम इंचार्ज, ओटी इंचार्ज, वार्ड आया, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट शामिल थे। प्रशिक्षण सत्र का समापन पी.एस.आई. इंडिया की प्रबंधक प्रेम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से