बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई है. वासु का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके साथ फिल्मों के राइट्स के नाम पर 47.37 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच शुरू कर दी है. एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी EOW के अधिकारी ने दी है.
अधिकारी के मुताबिक, प्रोड्यूसर का दावा है कि नेटफ्लिक्स ने उनके साथ उनकी तीन हालिया फिल्मों- ‘हीरो नं. 1’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के राइट्स के नाम पर ठगा है. प्रोड्यूसर भगनानी का कहना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उन्हें 47.37 करोड़ रुपये इन तीनों फिल्मों के बदले देने वाला था, लेकिन उन्हें अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है.