बोले एसडीपीओ प्रदीप कुमार मोहनिया: शराब तस्करी पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करेगी पुलिस वैसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन शराब तस्कर शराब की छोटी बड़ी खेप अन्य राज्यों से बिहार में खपाने के लिए ला रहे हैं। खास बात यह की सोमवार की देर रात करीब 2:30 बजे जीटी रोड पर कर्मनाशा ओवर ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर 55 एफ 6618 की जांच की गई तो बड़ा मामला सामने आया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने 15 पेटी देसी विदेशी शराब जिसकी मात्रा करीब 132 लीटर जब्त हुआ। दिलचस्प बात यह कि शराब तस्करी में पति-पत्नी और उसका दोस्त शामिल था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ मोहनिया प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस स्विफ्ट डिजायर कार से 15 पेटी शराब जब्त हुआ वह कार उप निर्वाचन पदाधिकारी भभुआ कैमूर के यहां 25000 रुपए मासिक किराया पर अनुबंधित है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं 338/ 336(3) 319 (2) 318 (4) बीएनएस एवं 30 (ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कार से 8:00 पीएम गोल्ड 180 एमएल 287 पीस जिसकी कुल मात्रा 51.660 लीटर देसी शराब 200 एमएल 405 पीस जिसकी कुल मात्रा 81 लीटर जब्त किया गया। साथ ही एचपी का लैपटॉप दो स्क्रीन टच मोबाइल जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आई कार्ड भी बरामद हुआ। गिरफ्तार लोगों में विनय प्रकाश पिता अशोक सिंह, सुरभि कुमारी पति विनय प्रकाश दोनों डोभरी थाना चैनपुर जिला कैमूर सोनू कुमार रविन्द्र रविंद्र सिंह कूड़ासन थाना भभुआ कैमूर शामिल है। इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गिरीश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार पंडित और सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।