
बाघमारा में चारो और छाया है अंधकार ही अंधकार। कोयलाचोरी,बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार,माफिया राज जबरन जमीन अधिग्रहण, अन्याय ही अन्याय का मचा है कोहराम। ऐसे में लोगो को दिखाई दे रहा है इन अंधकार को चीरने की क्षमता रखने वाले सबका भाई,सबका बेटा,जो बनना चाहता है सबका सहारा ,अपने क्षेत्र के विकाश लिए जो है परेशान मातृभूमि से प्यार ही जिसकी है शान और जिसने यह ठाना है की लोगो से मिले प्यार पर लूटा देगा अपनी जान। जी हां ऐसा ही एक नौजवान जो सबके दिलो में बना चुके हैं अपना स्थान, बाघमारा में लाने को नया विहान क्या उगेगा नया सूरज जी हां सूरज महतो जन शक्ति दल के नेता क्या दावा कर रहे हैं सुनिए ये क्या संदेश देना चाहते हैं अपने करीबियों और विरोधियों को।