ISRO गगनयान मिशन पर नजर रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोकोस (कीलिंग) आइलैंड पर अस्थाई ट्रैकिंग बेस स्थापित करेगा। ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी के प्रमुख एनरिको पालेर्मो ने बताया कि यह स्थान ग्राउंड ट्रैकिंग स्टेशन के लिए आदर्श है। ऑस्ट्रेलिया इस मिशन में भारत की सहायता करेगा, जिसमें गगनयान की ट्रैजेक्टरी की निगरानी और नियंत्रण शामिल होगा। वे आपात स्थिति में भी सहायता करने के लिए तैयार हैं।
कोकोस आइलैंड में लगभग 600 लोग रहते हैं, और इसका रख-रखाव ऑस्ट्रेलियाई सरकार करती है। ISRO के चीफ डॉ. सोमनाथ ने बताया कि गगनयान के लिए रिले सैटेलाइट्स लॉन्च किए जाएंगे ताकि संपर्क सुनिश्चित किया जा सके। ये सैटेलाइट्स SpaceX के फॉल्कन रॉकेट से अमेरिका से लॉन्च होंगे।