रानीगंज के बासड़ा इलाके स्थित एक नवनिर्मित निजी अस्पताल के समक्ष स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। रानीगंज के आमरसोता, बासड़ा और मंगलपुर इलाके के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर यह आंदोलन किया। इस अस्पताल का उद्घाटन हाल ही में आसनसोल के सांसद एवं फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों हुआ था। प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जिस समय अस्पताल का निर्माण हो रहा था उसे समय अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा.लेकिन देखा जा रहा है कि स्थानीय लोगों को वंचित रख कर.बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, उन्होंने कई बार अस्पताल प्रशासन से रोजगार की मांग
की, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी के विरोध में हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं।इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति भी देखी गई। इस दौरान आस्पताल सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि वे अस्थायी रोजगार के लिए कुछ प्रबंध कर सकते हैं और स्थानीय लोगों को काम में प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती संभव नहीं है। वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा