पश्चिम बंगाल एवं पड़ोसी राज्य झारखंड में बीते शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के बाद दामोदर एवं बराकर नदी में भारी मात्रा में जलस्तर में इजाफा हो रहा है। बढ़ते जल स्तर को देख डीवीसी के मैथन डैम से इस साल का सबसे अधिक मात्रा में जल की निकासी की जा रही है जिससे राज्य के निजले क्षेत्रों में बाढ़ की चपेट में आने की आशंका है। मंगलवार मैथन डैम से 1 लाख 60 हजार क्युषिक जल छोड़ा जा रहा है। और पंचेत से 90 हजार क्युषिक पानी राज्य के निचले क्षेत्र में छोड़ा गया। वही दोनों डैम से लगातार पन बिधुत तैयार किया जा
रहा है। भारी मात्रा में निचले क्षेत्र में जल छोड़े जाने से निजले क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के लिये समस्या खड़ी कर दी है। इधर बीते शुक्रवार से हो रही बारिश से तो लोगो को राहत मिल गई पर मंगलवार भारी मात्रा में मैथन और पंचेत से जल छोड़े जाने के बाद से निचले इलाकों में रह रहे लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है। बराकर एवं दिशारगढ़ के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है । ऐतिहातन लोग अपने घरों से ऊपरी इलाकों में शरण लेना पड़ रहा है। बराकर नदी से सटे बराकर के कई इलाकों में नदी का पानी घुस गया है। वही पश्चिम बर्धमान समेत पूर्व बर्धमान के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई है और इलाके जलमग्न हो गये है।