लेबनान में मंगलवार को पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट होने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और 2750 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि ये ब्लास्ट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुआ. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह के लड़ाके आपस में संवाद करने के लिए करते थे, लेकिन किसी ने इन्हें हैक करके इनमें धमाका करा दिया. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हुए हैं. मृतकों में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पेजर के विस्फोट में लेबनान में ईरान के राजदूत घायल हुए हैं, वह उनके एक बॉडीगार्ड का था. धमाके बेरूत के दहिया में, बेरूत के दक्षिणी भाग में, बेका में, नबातिया में, बिंत जबील और
दक्षिणी लेबनान में हुए. इस बीच भयावह धमाकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे रोजमर्रा के काम करते हुए लोगों के पेजर्स में अचानक धमाका हो गया, जिसमें लोग घायल हो गए. विस्फोट के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें एक सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है, जिसमें एक किराने की दुकान के कैशियर के बगल में एक छोटा सा हैंडहेल्ड डिवाइस रखा हुआ था. इस दौरान एक व्यक्ति पेमेंट कर रहा था, जो अचानक फट गया. अन्य फुटेज में, एक विस्फोट से बाजार क्षेत्र में फलों के ठेले पर खड़े एक व्यक्ति को बेहोश होते हुए देखा गया.