पानसेमल तहसील के ग्राम भड़भड़ा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवम सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं को उनके अधिकार एवं कानून संबंधित अन्य जानकारी दी गई। माननीय न्यायाधीश अजय ऊईके सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को बाल विवाह, भरण पोषण के प्रकरणों के संबंध में कानून की जानकारी देते हुए उन्हे पैरालिगल वालेंटियर के कार्य समझाए गए।बच्चो को साक्षरता हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें जागरूक किया गया। पानसेमल तहसीलदार राकेश ससत्या एवं नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया द्वारा महिलाओं हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा सायबर क्राइम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेतिया न्यायाधीश अजय उइके,पानसेमल तहसील दार,राकेश सस्तिया,नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया,थाना प्रभारी पानसेमल लाखन सिंह बघेल,महिला उप निरीक्षक ममता जमरा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लालसिंह पवार,अधिवक्ता गण,ग्रामीण सहित प्रबुद्धजन मोजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh