ग्वालियर में मां दुर्गा के पंडाल की झांकी अनेक स्थानों पर लगाई गई है ठीक उन्हीं में से पडाव मित्र मंडल की आकर्षक मां दुर्गा की झांकी भी सजाई गई है जो शहर में लोगों के लिए आस्था का केंद्र बने हुए है। पडाव मित्र मंडल द्वारा पिछले 13 वर्षों से मां दुर्गा महोत्सव मनाया जा रहा है। मां दुर्गा पंडाल के आयोजक शिवा समाधिया के अनुसार हर दिन मां दुर्गा की प्रतिमा को बेहद आकर्षक और मनोहर श्रंगार कर मां की पूजा अर्चना की जाती है । दुर्गा प्रतिमा के इस आलौकिक श्रंगार के दर्शन करने भक्तों को सुबह और शाम की आरती का इंतजार रहता है। आरती में काफी बड़ी तादात में श्रद्धालु उपस्थित होते है । प्रसादी के साथ ही श्रद्धालु होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लाभ लेते है।
Posted inMadhya Pradesh