जमुआटांड पंचायत सचिवालय में एक बड़ा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य ने किया। इस निशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन बाघमारा के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी श्री शरद महतो ने किया, जिन्होंने स्वयं अपनी स्वास्थ्य जांच कर शिविर का शुभारंभ किया। सर्वमंगला पब्लिक स्कूल और नर्सिंग होम ने इस शिविर का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। उद्घाटन समारोह में डॉ. इन्द्रदेव कुमार और डॉक्टर हरदेव प्रसाद के साथ-साथ पंचायत समिति प्रतिनिधि गौतम कुमार महतो, उप मुखिया मोहम्मद नसीम, वार्ड सदस्य अर्जुन ठाकुर, दीपाली देवी, मृत्युंजय मंडल, बिन्दु कुमारी, अजीत कुमार, मोहन महतो,
गौतम मंडल, दिनेश महतो, अजय चक्रवर्ती, समीर मंडल, अशोक मंडल, मुद्रिका सिंह, मंटू मंडल, गोष्टू मंडल, मनबोध मंडल, शिवलाल मंडल, युधिष्ठिर मंडल, हृषिकेश मंडल, सुकदेव मंडल, कालाचंद मंडल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सैकड़ों लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। यह शिविर स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान और चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला।