जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत ईसीएल केंदा एरिया क्षेत्र के न्यू केंदा 3 नंबर बाउरी पड़ा में भू धसान की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।केंदा बाउरी पड़ा निवासी हरी नारायण बाउरी के घर से महज दस कदम की दूरी पर लघभट 10 फूट चौड़ा तथा 30 फूट गहरा बड़ा गोफ बन गया।दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के दौरान धसान की घटना से आस पास के लोग सहमे हुए है।वही घटना की सूचना पाकर पहुंची ईसीएल के सर्वे विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा बंधक बना तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग किया गया।ईसीएल अधिकारियों द्वारा धसान स्थल को भरने की बात कही जा रही थी जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया।घटना के विषय में स्थानीय निवासी चिंता बाउरी,निमाई गोप, अक्षय बाउरी,बिशु बाउरी ने बताया की रविवार अहले सुबह 6:30 बजे एक जोरदार आवाज के साथ जमीन बैठ गया तथा गोफ बन गया।उन्होंने बताया की आस
पास जनबहूल इलाका है तथा हर समय इस क्षेत्र में लोगो का आना जाना लगा रहता है।वही अचानक इस प्रकार से भू धसान की घटना घटित होने से लोगों के जान माला के नुकसान के साथ साथ मवेसियो को भी खतरा है।उन्होंने बताया की भू धसान की घटना होने पर ईसीएल केवल खानापूर्ति करते हुए केवल मिट्टी भराई करती है जबकि पुनर्वास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।उन्होंने कहा की केंदा इलाका में अनेकों बार भू धसान की घटना घटित हुई लेकिन ईसीएल प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगता।केंदा ग्राम पंचायत सदस्य मदन केशरी ने कहा की न्यू केंदा कोलियरी का तीन नंबर इलाका पूरी तरह से धसान प्रभावित इलाका है बाउजूद इसके ईसीएल प्रबंधन लोगों के सुरक्षा के प्रति उदासीन बना हुआ है।उन्होंने कहा की स्थानीय धसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को तत्काल पुनर्वासित करने की व्यवस्था करने की आवसकता है।घटना के बाद से ईसीएल अधिकारियों का आवागमन जारी है।वही सूचना पाकर तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,केंदा अंचल अधक्ष्य संदीप बनर्जी(बीजू) द्वारा पहुंच घटनास्थल का परिदर्शन कर ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।