प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची में तीन जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. जिसमें एक टाटानगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है,जिसका परिचालन गोमो,गया के रास्ते कराया जा रहा है. वहीं ट्रेन के गोमो पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया,साथ ही ट्रेन के चालक और मैनेजर को माला पहनाकर स्वागत किया गया,ट्रेन के गोमो पहुंचने पर उस ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. वहीं गोमो स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसमें धनबाद डी आर एम कमल किशोर सिन्हा , टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,भाजपा नेता विक्रम पांडेय, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार,अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह,भाजपा नेता हिरामन
नायक सहित कई नेता उपस्थित थें. वहीं गोमो स्टेशन से अतिथियों द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां स्कूली बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं अपने संबोधन में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि गोमो के लिए यह अच्छी खबर है कि यहां वंदे भारत का ठहराव हो रहा है,वहीं उन्होंने मांग किया कि गोमो में हावड़ा गया वंदे भारत का भी ठहराव किया जाए जिससे लोग कम समय में गोमो से गया और हावड़ा जा सकें.लोकेशन : धनबाद