
शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच पहली जैसी बात नहीं रह गई है। हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों के बयान से भी तल्खी बढ़ी है। वहीं बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के उदय से भारत के सामने असहज स्थित पैदा हो गई है। मगर भारत सरकार ने हमेशा बांग्लादेश को सहयोग देने का भरोसा दिया। इस बीच भारत ने बांग्लादेश को एक नई सौगात दी है।