रानीगंज के साहेबगंज मोड़ इलाके के सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान परित्यक्त के टूटे हुए हिस्से से लोहा निकालते समय अचानक भवन का एक हिस्सा ढह गया, इसमें दबने से दो की मौत हो गई। दो शवों को निकाला गया तथा स्थानीय लोगों को आशंका है कि इसके नीचे कई लोग दबे हुए हैं. रानीगंज के साहेबगंज मोड़ इलाके के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के किनारे सड़कचौड़ीकरण कार्य के दौरान परित्यक्त भवन के एक हिस्से की दीवार ढह गई, उस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटनास्थल की खबर पाकर रानीगंज थाने की बल्लभपुर फाड़ी की पुलिस और बचाव टीम पहुंची. स्थानीय लोगों का दावा है कि लोहा चुनते करते समय कई लोग वहां दबे होंगे. पुलिस प्रशासन सभी मामलों पर
नजर बनाये हुए है. त्वरित बचाव के लिए विभिन्न सामग्रियां वहां लाई जा रही हैं। फिलहाल मकान के टूटे हुए हिस्से को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है.युद्धकालीन तत्परता से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के किनारे बाईपास सड़क का निर्माण काफी समय से चल रहा है, जबकि सड़क के विस्तार के लिए वहां मौजूद घरों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। लोहा लेने वहां कैसे, क्यों, कौन गया, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उस हिस्से में फंसे लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.युद्धकालीन तत्परता से बचाव अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह माइनिंग कालेज का परित्यक्त भवन था।