बीआईटी सिंदरी में कर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन |

बीआईटी सिंदरी में कर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन |

बी आई टी संस्थान परिसर में 14 September को BIT कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित कर्मा पूजा महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गयाl छात्र और छात्रओ ने सुबह करम डाली को पूजा स्थल पर स्थापित कर धार्मिक पूजा की शुरूवात की । कर्मा पूजा पर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के सम्मानित अतिथियों निदेशक डॉक्टर पंकज राय,प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर घनश्याम, बीआईटी कल्चरल सोसाइटी के सहायक प्रोफेसर प्रभारी डॉ अभिषेक आनंद हेंब्रम , सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीतू कुजूर, प्रोफेसर आर.के. वर्मा ,प्रोफेसर राजेंद्र मुर्मू , प्रोफेसर संग्राम हेंब्रम, prof निशिकांत किस्कू, prof अमर, prof JN महतो, prof NP चौधरी,prof विजय बेसरा और अन्य प्रोफेसरों का सांस्कृतिक गीत और नृत्य के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद, सम्मान के बाद सांस्कृतिक प्रार्थना, नृत्य, पुरस्कार वितरण और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। बीआईटी कल्चरल सोसाइटी के सहायक प्रोफेसर प्रभारी डॉ अभिषेक आनंद हेंब्रम सर ने कर्मा पूजा के महत्व को बताते हुए आदिवासी संस्कृति से जुड़े रहने की अपील करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और करम डाल स्थापित पर और कर्मा पूजा पर आदिवासी समाज में उसके उपयोगित पर चर्चा की l

prof जीतू कुजूर ने कहा कि कर्मा पूजा एक जीवंत और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध त्योहार है जो प्रकृति, कृषि और मानव जीवन के बीच गहरे संबंध को उजागर करता है। यह एक ऐसा समय है जब समुदाय अपनी सांस्कृतिक पहचान का जश्न मनाने, आभार व्यक्त करने और समृद्ध फसल के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए एक साथ आते हैं। prof राजीव वर्मा ने कर्मा पूजा पर एकता और अखंडता बनाये रखने की चर्चा की l prof घनश्याम ने कर्मा पूजा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कर्म पथ पर चलने की अपील की उन्होंने विद्यार्थियों का बहुत जोश और उत्साह बढ़ाया l अंत मे director पंकज राय ने कर्मा महोत्सव को संस्थान के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने की दिशा निर्देश दिए और भविष्य में कर्मा पूजा को बड़े स्तर पर मनाने की सलाह दी l अगली सुबह विधि विधान से करम डाल के विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा l इस कार्यक्रम को छात्रों की और से शिव प्रसाद मरांडी, देवेश बिरसा पाहान,जेफ जैकॉफ सोरेन,कोमल पाहान, अविनाश टुडू, नेहा सोरेन,सनत सरदार,कुसुम कच्छप,सौरव सोरेन , अमन राज हंस, एरोन रोही लकरा एवम् अन्य बी.सी.एस सदस्य ने मिलकर कार्यक्रम का समापन किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *