आखिर कब होगा निषादों का उत्थान ? कब मिलेगा उन्हें समान अधिकार? जी हां ये पूछता है निषाद समाज। इसी मुद्दो को लेकर राज्य स्तरीय निषाद समाज का वार्षिक उत्सव, हुआ संपन्न। समाज के उत्थान पर दिया गया जोर अलग अलग जगहों से आए निषाद परिवारों के लोगो ने रखे अपने अपने विचार। झारखण्ड निषाद विकाश संघ की ओर से धनबाद न्यू टाउन हॉल में प्रांतीय वार्षिकउत्स्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पुरे राज्य भर से संघ के कई पदाधिकारी और समाज के लोग पंहुचे थे। कार्यक्रम की सुरुवात दिप प्रज्वलित कर हुआ जिसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संथाली और कर्मा नृत्य का भी आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोगो ने
समाज के उत्थान और राजनितीतक सहित अन्य क्षेत्रो में अपनी भागीदारी की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से पंहुचे झारखण्ड निषाद विकाश संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रत्यासी पपु निषाद ने कहा की निषाद, केवट समाज अभी भी काफी दबा हुआ है, समाज के लोगो का स्तर को उठाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। समाज के लोग शिक्षित हो और राजनीती के क्षेत्र में भागीदारी होगी तभी समाज आगे बढ़ेगा। वही संघ के जिला अध्यछ अनिल केवट ने कहा की हमलोग 2016 से हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है इसके साथ ही लगातार हमलोग अलग – अलग जिला और क्षेत्रो में जाकर अपने समाज के लोगो को जागरूक कर रहे है ताकि हमार समाज जो पिछड़ा हुआ है शिक्षा, मसामजिक और राजनितिक क्षेत्र में आगे बढ़े। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के न्यू टाउन हॉल से।