जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के हिजलगोड़ा मोड़ स्थित श्याम सेल कारखाना की ओर से शुक्रवार को कारखाना के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रिज भूषण अग्रवाल के 52 वे जन्म दिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारखाना प्रांगण में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान श्याम सेल कारखाना के डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती ने कहा की प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन होता है लेकिन इस वर्ष मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे 700 से 800 लोगों द्वारा रक्तदान किया जायेगा।उन्होंने कहा की श्याम सेल फैक्ट्री द्वारा केवल रक्तदान शिविर का ही आयोजन नहीं किया जाता बल्कि अनेकों सामाजिक कार्य किया जाता है।उन्होंने बताया की अस्पतालों में मरीजों,वृद्ध आश्रम,अनाथ आश्रम आदि सहित विभिन्न संस्थानों को हर संभव मदद प्रदान करने का प्रयास किया जाता है।उन्होंने कहा की रक्तदान करने से दाता को कोई तकलीफ नहीं होती बल्कि जिसे रक्त मिलता है उसे नया जीवन मिलता है इसलिए सभी को स्वइच्छा से रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने कहा की श्याम सेल कारखाना बेहतर
करने पर विश्वास रखती है अतः आगामी दिनों और ज्यादा बड़ा रक्तदान शिविर आयोजन करने की दिशा पर जोर दिया जाएगा।रक्तदान शिविर के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी ने कहा की रक्त की कमी से किसी की मौत होती है तो यह बात हम मनुष्य लोगों के लिए काफी शर्म की बात होगी।उन्होंने कहा की इस तरह के मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन से पूरे जिला में कभी भी रक्त की कामी नहीं होगी।यह रक्तदान शिविर आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से किया गया जिसमे कुल सात सौ युनिट रक्त संग्रह किया गया।इस मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,जिला परिषद के सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी,भूतपूर्व जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी,श्याम सेल फैक्ट्री के डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती, सीआई सुशांतो चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,केन्दा फाड़ी प्रभारी लक्खीनरायन दे,जामुड़िया ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल,अलोक मिश्रा,पिन्टू झा, उर्मिला चटर्जी,जिला अस्पताल बीओएमएच शेख मोहम्मद युनूस आदि उपस्थित थे।