वाराणसी में गंजारी क्षेत्र में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य में तेजी आई है। हाल ही में इस स्टेडियम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें स्टेडियम का प्रगति को साफ देखा जा सकता है। यह स्टेडियम दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएगा और इसमें 30,000 दर्शकों की क्षमता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्टेडियम
की आधारशिला रखी थी, जिसमें क्रिकेट की दिग्गज हस्तियां जैसे सचिन तेंदुलकर और 1983 की विश्व कप विजेता टीम भी शामिल थी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 451 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, और यह 30.66 एकड़ क्षेत्र में बनेगा।