जतारा नगर के हर मोहल्ले गलियों में संजय मां के पंडाल में देवी मां को सजा कर मां दुर्गा की महा आरती का आयोजन किया गया जहां आरती में सम्मिलित हुए नगर के थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी और समस्त स्टाफ के साथ पहुंचे और महा आरती में सम्मिलित होकर महा आरती की और माता रानी की कम से कम 1 घंटे आरती चली जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं नगर के लोगों ने आरती की और प्रसाद वितरण हुआ… बता दें कि नगर में जगह-जगह पंडाल सजाकर एक से एक झांकी सजाकर पंडालों में मां दुर्गा की झांकियां लगाए हुए हैं, जतारा नगर में मां काली की प्रतिमा भी रखी गई है जिसके चलते मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु लोग आ रहे हैं, नगर जतारा में इस समय सुबह शाम जय कारे नजर आते हैं और साथ में छोटे-छोटे बच्चे एवं नगर के बूढ़े लोग और बच्चे जयकारे लगाते नजर आते हैं, मां काली की आरती में सुबह शाम हजारों की संख्या में सभी लोग एकजुट हो जाते हैं साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाता है जिसमें काफी श्रद्धालु लोग प्रसाद पाने के लिए लाइन लगाकर इंतजार करते हैं, वहीं महाराज जी का कहना है की सच्चे मन से मां काली की पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।।
Posted inMadhya Pradesh