अवस्थी चौराहे पर तकरीबन 52 वर्षों से नवरात्रि में माता रानी का दरबार सजाया जा रहा है और नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया, माता रानी का चांदी के आभूषणों से श्रृंगार किया गया इसके साथ ही माता रानी के दरबार के साथ बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार भी सजाया गया और महा आरती का आयोजन किया गया.. ढोल नगाड़ों के साथ मातारानी की आरती की गई, वहीं इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और माता रानी की जय कारों से पूरा पंडाल गुंजमय रहा… बताते चलें की अवस्थी चौराहे पर पिछले 52 वर्षों से किले की मैदान की महारानी कमेटी के द्वारा माता रानी का दरबार सजाया जाता है और इस वर्ष भी भक्तों के साथ माता का दरबार सजाया गया है।।
Posted inMadhya Pradesh