
एयर इंडिया एक्सप्रेस 2025 में अपने विमानों से बिजनेस क्लास सीटें धीरे-धीरे हटाने जा रही है। एयर इंडिया के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि एयर इंडिया और एआईएक्स कनेक्ट का विलय हो रहा है, जिसके तहत बिजनेस क्लास सीटों को फेज-बाई-फेज बदल दिया जाएगा। एयर इंडिया ने एक वीडियो में बताया है कि नए मॉडल में इकोनॉमी क्लास सीटें बढ़ाई जाएंगी और प्रीमियम इकोनॉमी सीटें जोड़ी जाएंगी। एयर इंडिया ने X प्लेटफॉर्म पर कहा कि नए A320neo विमानों के अपग्रेडेड सीट लेआउट से यात्रियों को अधिक आरामदायक अनुभव मिलेगा, जो बिजनेस क्लास सीटों की संख्या को कम करने की दिशा में एक कदम है।