अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की तारीख करीब आते ही चुनावी कैंपेन तेजी से गर्मा गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जो भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं, के नेतृत्व में चल रहे कैंपेन ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी है। उनके कैंपेन का फोकस अमेरिका के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने पर है, जिससे उनकी लोकप्रियता और समर्थन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मोर्चा संभाले हुए हैं, और उनके कैंपेन भी बड़े स्तर पर प्रचारित हो रहे हैं। कैंपेन में भारतीय गानों का तड़का
चुनावी प्रचार के बीच एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कमला हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग पेश किया गया है। इस सॉन्ग को ‘नाचो-नाचो’ नाम दिया गया है, जो भारतीय फिल्म ‘RRR’ के हिट ट्रैक ‘नाटू-नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने इस वीडियो को अपने X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस सॉन्ग के माध्यम से कमला हैरिस के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की जा रही है, और यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।