पाकिस्तान में एक इमाम ने अपने मदरसे के छात्रों को यह सलाह दी कि उनके हाथ में जो फोन है, वह “काफिरों का आविष्कार” है और इसे नष्ट कर देना चाहिए। इस बयान के बाद, इमाम ने छात्रों के मोबाइल फोन को हथौड़े से तोड़वा दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारी-बारी से हथौड़ा मारकर तोड़ा गया छात्रों का फोन
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई मुस्लिम छात्र सिर पर टोपी पहने हुए एक जगह पर इकट्ठे बैठे हैं। उनके सामने, एक व्यक्ति लकड़ी के टुकड़े पर उनके मोबाइल फोन को बारी-बारी से हथौड़े से तोड़ रहा है। छात्र अपनी आंखों के सामने अपने फोन को टूटते हुए देख रहे हैं, जबकि इमाम कुर्सी पर बैठे हुए छात्रों से कह रहे हैं, “आज बच्चों के हाथ में मोबाइल नहीं होने चाहिए। ये मोबाइल काफिरों ने आविष्कार किए हैं।”