मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे इलाके से चोरी हुए 3 महीने के बच्चे को पुलिस द्वारा मात्र 12 घण्टे में बरामद करने का बड़ा मामला सामने आया है, डीआईजी मुरादाबाद ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लाया है। दरअसल शुक्रवार की देर रात थाना मुंडापांडे क्षेत्र के गदइखेड़ा निवासी कल्लू के तीन माह के बच्चे भानु को अज्ञात लोग घर से उठा ले गए थे, जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने थाना मुंडापांडे पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस अधिकरियो ने कई टीमें बना कर तुरंत मासूम बच्चे की पड़ताल शुरू कर दी, पुलिस ने वही के रहने वाले चार लोगों को सर्विंलान्स पर लिया तो, उन्होंने पूछताछ में पूरे घटनाक्रम होना बता दिया, दअरसल गांव का रहने वाला नीटू नाम का व्यक्ति बच्चे को बेचने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ मिलकर उठा ले गया था, पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है किसी निसंतान दम्पत्ति को बच्चे की आवश्यकता थी जिसे बेचने के लिए उठाया था, पकड़े गए आरोपियों में नीटू सहित कुल चार लोग है, और बच्चे को भी मात्र 12 घण्टे में सुरक्षित बरामद कर लिया है, वही डीआईजी शलभ माथुर ने इस मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है
Posted inuttarpradesh