मुरादाबाद__महिला ने सिपाही को हनीट्रैप में फंसाया, महिला उसके पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

मुरादाबाद जनपद में फेसबुक पर महिला मित्र ने मुरादाबाद में तैनात एक सिपाही को हनीट्रैप में फंसा लिया। आरोप है कि वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर लाखो रुपये ठग लिए। वही आरोपी महिला ने सिपाही से दस लाख रुपये की और मांग की। सिपाही की पत्नी की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में आरोपी महिला, उसके पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही पीड़ित सिपाही संदीप कुमार पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहता है। संदीप की पत्नी राखी ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि 2016 में उसके पति संदीप की फेसबुक पर रितिका रोहिल्ला नाम की महिला से दोस्ती हो गई थी। दोनों की फेसबुक मैसेंजर पर बातें होती थीं। इस दौरान पता चला कि महिला रितिका रोहिल्ला का असली नाम रेखा है और वो रुद्रपुर में अपने पति के साथ रहती है जबकि वह मूलरूप से हरियाणा के झज्जर जनपद के बिठला की रहने वाली है। राखी ने बताया कि वह अपनी सास की तबीयत खराब होने पर उन्हें देखने गांव गई थी। इसी दौरान महिला बहाने से पुलिस लाइन स्थित सिपाही के कमरे में पहुंच गई। आरोप है कि रेखा उर्फ रितिका ने कोल्डड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर सिपाही को पिला दिया। अर्द्धबेहोशी की हालत में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया था। इसके बाद महिला घर से सोने चांदी के जेवर नकदी लेकर चली गई। बाद में महिला और उसके पति सिपाही को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी पति-पत्नी वीडियो और फोटो डिलीट की बात कहकर 4 लाख 80 हजार रुपये ठग चुके हैं। अब दंपती दस लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। राखी का आरोप है कि इससे उसके पति अवसाद में आ गए हैं। वही सीओ सिविल लाइंस अनूप कुमार द्वारा बताया गया एक मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है जिसमें सिपाही की पत्नी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसके पति से धोखाधड़ी की गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *