ग्वालियर में 13 दिन के अंदर तीसरी ठगी की वारदात हुई है। ठगो ने महिला को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर सोने के गहने उतरवा लिए और गहने लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के नदी गेट की है। शहर में बीते दिनों इसी तरह की दो ठगी की वारदात हो चुकी है। लेकिन अब तक ठगी करने वाला गैंग पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगलना शुरू कर दिया है। वही पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वीओ-दरअसल इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी स्थित खल्लासीपुरा में रहने वाली 42 साल की मुन्नी पाल बाजार जाने के लिए निकली थी। तभी छप्पर वाले पुल पर पहुंची ही थी कि तभी एक 12 साल का लड़का उनके पास आया और दस रुपए मांगे उसने बताया कि मालिक ने उसे काम से निकाल दिया है। तभी एक युवक और युवती उसके पास आए और डबरा जाने का रास्ता पूछा। मुन्नी देवी रास्ता बता रही थी कि तभी युवती ने उसे रूमाल खोलकर नकली नोटों की गड्डी दिखाई और उसे नदी गेट की तरफ लेकर पहुंचे। वहां पर युवती ने उससे जेवर उतारने को बोला तो उसने उतार दिए। इसके बाद युवती ने कपड़े में जेवर बांधे तथा एक नोटों की गड्डी एक थैले में रखे और उसे एक ऑटो रिक्शा में बिठा कर रवाना कर दिया।
ऑटो रिक्शा में बैठकर वह छप्पर वाले पुल पर पहुंची ही थी कि उसने अपने बेटे को कॉल किया और अपने पास बुला लिया। जब बेटे ने थैला खोला तो उसमें कपड़े में कंकड और पत्थर बंधे हुए है। नोटों की गड्डी में एक पांच सौ का नोट था बाकी नीचे कागज लगे थे। इसका पता चलते ही पुसिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हम आपको बता दे कि इससे पहले ठगों ने शहर में ऐसी दो वारदातें कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़ा पर अंजाम दी थी। जिसमें पहली वारदात 26 अगस्त को सिकंदर कंपू निवासी तारा देवी माहौर के साथ डेढ़ लाख रुपए के जेवर ठगे थे। फिर महाराज बाड़ा पर तारागंज निवासी मीना तोमर के साथ डेढ़ लाख रुपए के जेवर इसी तरह ठगे थे। शहर में लगातार ठगी की वारदात गैंग शहर में रहकर दे रही है। लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे साफ नजर आता है कि पुलिस इतनी लापरवाह है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।