सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रामीण खेल प्रशिक्षण शिविर(कबड्डी)का हुआ समापन सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों के तहत आयोजित 15 दिवसीय आवासीय ग्रामीण खेल प्रशिक्षण शिविर (कबड्डी) का समापन हुआ। जिसमें 12 बालक और 12 बालिकाओं सहित कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर का उद्देश्य कमांड क्षेत्र के किशोर एवं युवा खिलाड़ियों को निखारना और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।समापन समारोह में खिलाड़ियों के बीच ट्रैक सूट, जर्सी, जूते, मोजे, स्टील पानी की बोतलें, हैंड टॉवेल और किट बैग वितरित किए गए।
मौके पर सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने कहा की रजरप्पा क्षेत्र में यह खेल शिविर सीसीएल की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारा प्रयास है कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों को खेलों के प्रति रुचि और समर्पण के साथ-साथ अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जाए।