लॉटरी के नाम पर बड़ा फ्रॉड हो रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए ICICI बैंक ने यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। बैंक ने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को एक झटके में खूब सारा पैसा जीतने का लालच देकर चूना लगा रहे हैं। बैंक ने अपनी चेतावनी में कहा कि इस स्कैम की शुरुआत फोन कॉल, ई- मेल, SMS और वॉट्सऐप मेसेज से होती है।
इसमें साइबर क्रिमिनल यूजर्स से कहते हैं कि उनकी लॉटरी लगी है, जिसमें उन्होंने खूब सारे पैसे जीते हैं। इसके बाद जालसाज यूजर्स को जीते हुए पैसों को अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कुछ अडवांस चार्ज पे करने के लिए कहते हैं। बैंक ने यूजर्स को यह भी सलाह दी है कि वे अपने सेंसिटिव इन्फर्मेशन को किसी भी अनजान के साथ शेयर न करें।