ग्वालियर में रेत और मुरम की खदान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर पिता, पुत्र और उसके साथी ने कांग्रेस नेता के बेटे से 40 लाख रुपए ठग लिए। रकम हड़पने के बाद इन लोगों ने न तो मुनाफा दिया न मूल पैसा लौटाया। चार साल तक उन्हें झांसा देते रहे। अब कोर्ट के आदेश पर विश्वविद्यालय पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वीओ- दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर कैलाश विहार में रहने वाले कांग्रेस नेता यदुनाथ सिंह तोमर के बेटे भानू तोमर को राहुल तोमर उसके पिता बृजेन्द्र सिंह तोमर उर्फ दददू और उनके पार्टनर रोहित राजपाल ने ठग लिया। भानू ने शिकायत में बताया कि राहुल और बृजेन्द्र सिंह से पारिवारिक संबंध रहे हैं। इन लोगों का घर आना जाना भी था। राहुल ने बताया था उसकी फर्म शीतल एंटरप्राइजेज के नाम से रेत और मुरम का कारोबार करता है। उसकी कई खदाने हैं। चार साल पहले राहुल और बृजेंन्द्र सिंह ने बांधा के जोहर गांव में खदान
दिखाने बुलाया। यहां रोहित राजपाल निवासी दिल्ली को पार्टनर बताकर मुलाकात करवाई। राहुल और बृजेन्द्र सिंह ने खदान कारोबार में पार्टनर बनाने का ऑफर भी दिया।25 लाख रुपया निवेश करने को कहा। इसके एवज में 10 दिन में 2.5 लाख रुपया मुनाफा देने का वादा किया। उनकी बातों में आकर पैसा दे दिया। पैसा निवेश करने के कुछ दिन बाद राहुल और बृजेन्द्र सिंह ने 20 हजार रुपया मुनाफा बताकर भेजा। लेकिन इसके साथ ही कारोबार को बढ़ाने के लिए 15 लाख रुपया और मांगा और मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सा देने का वादा किया। इस बार रकम लेकर राहुल, बृजेन्द्र और रोहित ने संपर्क बंद कर दिया। फिर न मूल रकम लौटाई न मुनाफा दिया। कई बार भानू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उनसे संपर्क ना होते हुए पैसे देने से भी इनकार कर दिया। जिसे लेकर भानु कोर्ट में पहुंचे और कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित थाना विश्वविद्यालय ने इसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।