तामिया छोटा महादेव पर्यटन स्थल बना आत्महत्या का स्पाट यहां ऊंची चोटी से कुदके नवयुवक ने जान दे दिया हर बर्ष होता है हादसा लेकिन वन विभाग की उदासीनता कहे या यहां के जनप्रतिनिधियों की जिन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन के नाम पर इस क्षेत्र का जिम्मा तो ले लिया लेकिन हकीकत में कुछ और है यहां पर अनैतिक गतिविधियां, कालेज, स्कूलों के जोड़े देखना आम बात है लेकिन यहां स्थानीय प्रशासन हो या पुलिस विभाग,वन विभाग ने कभी अनैतिक गतिविधियां पर कभी ध्यान देना उचित नहीं समझा ऐसे में पर्यटकों के लिये इस क्षेत्र आत्महत्या का गण ना बन जाये अगर समय रहते सम्बन्धित विभाग ने ध्यान नहीं दिया
तो फिलहाल आत्महत्या करने वाले युवक का नाम विकास सोलंकी बताया जा रहा है फोटो के आधार पर युवक की उम्र लगभग 25बर्ष बताई जा रही हे किस कारण से युवक ने आत्महत्या की फिलहाल तामिया पुलिस,वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद है जांच के बाद कहीं कारणों का खुलासा हो पाऐगा एम पी तामिया से रोशन उईके की रिपोर्ट **