चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ हरजानी ने आज साथियों के साथ CMHO से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और छिंदवाडा मे आई बैंक की स्थापना की मांग रखी। बता दे की वर्तमान समय मे छिंदवाडा मे हो रहे नेत्रदान से प्राप्त आँखे भोपाल भेजकर प्रत्यारोपण भी वहीं होता है. यदि छिंदवाडा मे आई बैंक की स्थापना हो जाए तथा प्रत्या रोपण की व्यवस्था बन जाए तो ये आँखे छिंदवाडा क्षेत्र की जनता को लग सकेगी। इसके साथ ही छिंदवाडा मे कितने लोगों को इसकी जरूरत है, यह डाटा जुटाया जाए और नेत्रदान के संबंध मे जनता के बीच और ज्यादा जगरुकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया. वही इस प्रतिनिधि मंडल मे डॉ के एस बजाज, श्री पूरण लाल राजलानी , डॉ दशरथ साहू, डॉ मयंक साहू, डॉ जे एस राय, श्री शिरीश साहू, डॉ भोला यादव इत्यादि उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh