नवादा__डांडिया नृत्य और जागरण में दिखी संस्कृति की झलक, गरबा की धुन पर थिरके लोग

नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्ट्स सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज के द्वारा शहर के मिलन होटल में भव्य जागरण एवम डांडिया का आयेजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत “नव भक्ति नवरंग” कार्यक्रम के अंतर्गत आज सर्वप्रथम मां दुर्गा के पांचवा स्वरूप स्कंदमाता का पूजन और आरती वंदन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठक जी कलाकारों को संबोधित करते हुए बताया की संस्था का उद्देश गीत संगीत के साथ साथ अपनी संस्कृति और धर्म का सरंक्षण करना है और यह तभी संभव होगा जब हम और आप मिलकर संकल्प के साथ खुद अपने नौनिहालों को इसके बारे में बताएंगे। ऐसी आयेजन हमारी संस्कृति की पहचान कराती हैं नवरात्र के आगमन के साथ डांडिया और जागरण में लोग जमकर थिरके। इसके बाद गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जम कर थिरके। गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर नवादा में भी सृजन आर्ट्स के कलाकारो ने नवरात्र के मौके पर खुब झूमे। हो आए तेरे भवन गीत पर देहाती कॉलोनी ब्रांच के जिया वंदना आर्य आदित्य गोयल बबीता कुमारी रिंकू कुमारी अंशिका कुमारी और सुजाता सिन्हा ने बहुत ही शानदार कार्यक्रम किया वही बीआरपी विजय बाजार ब्रांच के पिंकी बरनवाल और सारिका गुप्ता ने युगल नृत्य से समा बांध दिया जय जय दुर्गे मां गीत पर निभा बरनवाल रिंकी गुप्ता ज्योति बनवा लें लोगों को खूब घुमाया मैं बालक तू माता शेरावालिए नृत्य अनुराधा ऋषि का निशा सिमरन तनु सनसनी तृषा कनिष्का अनुष्का अनन्या श्रेष्ठ ,ऐश्वर्या आदि लोगों ने कार्यक्रम किया। वही जागरण में वंदना आजा आर्य गोपाल कुमार सिन्हा कृति बबली लक्ष्मी प्रियंका क्षमता सिंह की भर्ती में महेश कुमार विकास कुमार गौरव कुमार ने लोगों को खूब सुनाया और अपने गीतों पर नाचने को विवश किया।सैकड़ों लोगों ने जमकर डांडिया में भाग लेकर मस्ती किया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन वंदना आर्य एवं गोपाल कुमार सिन्हा ने किया। सभी नृत्य के कोरियोग्राफी नृत्य प्रशिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *