जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है, हरनौत नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है। प्रत्याशी और उनके निवेदकों के द्वारा हरनौत नगर पंचायत में लगातार जनसंपर्क भी चलाया जा रहा है । शुक्रवार को हरनौत नगर पंचायत से मुख्य पार्षद प्रत्याशी कांति देवी के निवेदक ललन मुखिया ने पंचशील हरनौत बाजार समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान डोर टू डोर कैंपेन करते हुए निवेदक ललन मुखिया ने कहा कि हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। निश्चित तौर पर जनता इस बार मुझे वोट देकर चुनाव में जिताने का काम करेगी। उन्होंने हरनौत बाजार के पास बने स्टेडियम निर्माण को लेकर कहा की बच्चों के खेलने के लिए सरकार के द्वारा एक स्टेडियम का निर्माण कराया गया था लेकिन स्टेडियम निर्माण के नाम पर खेल के मैदान को आधे भाग में बांट दिया। अब यह क्रिकेट का मैदान कबड्डी के मैदान के रूप में बदल गया है। जिस उद्देश्य से स्टेडियम का निर्माण हुआ उस उद्देश्य को शायद अब यह मैदान पूरा नहीं कर पा रहा है। स्टेडियम में निर्माण के नाम पर बीच में चीन की दीवार खड़ी कर दी गई है। उन्होंने सरकार से बीच में बने बैठने की दीवार को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस खेल के मैदान के दायरे को बढ़ाया जा सके।
Posted inBihar