ग्वालियर में KBC के नाम ठगी का शिकार हुई महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला को फोन पर KBC में लॉटरी निकलने का लालच दिया गया, इसके एवज में ठगों ने महिला की बैंक डिटेल हासिल की और ठगी कर ली। जब महिला के एकाउंट में लाटरी का रुपया नही आया तो ठगी का खुलासा हुआ, इसको लेकर घर में कलह के डर से महिला ने फांसी लगा ली। पति महिला को अस्पताल लेकर गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। हजीरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मायके वालों ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है…बता दे की महाराजपुरा CSP रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि हजीरा के लूटपुरा में रहने वाले सतीश तोमर की पत्नी सुमन तोमर ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। पति सतीश ने बताया कि उसकी पत्नी के पास किसी का फोन आया था। फोन करने वाले ने सुमन को KBC में लॉटरी निकलने का झांसा दिया। इस दौरान ठगों ने सुमन से उसकी बैंक डिटेल सहित अन्य जानकारियां ले ली, इस दौरान ठगों ने सुमन के साथ ठगी कर ली। जब सुमन के पास लॉटरी का रुपया नहीं आया तो ठगी का अहसास हुआ, इसी गम में उसने फांसी लगा ली। CSP भादौरिया के मुताबिक महिला के परिजनों ने पति सहित ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है इसी प्रताड़ना के चलते सुमन के खुदकुशी करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है इस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh