कोलकाता आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ भाजपा की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता बीएनआर मोड़ से रैली कर जिला शासक कार्यालय पहुंचे। भाजपा के इस अभियान को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा एचएलजी मोड़ से ही बैरिकेडिंग की गई थी। इसके अलावा जिला शासक कार्यालय के सामने भी बैरिकेड लगाया गया था। भाजपा कार्यकर्ता बप्पा चटर्जी के नेतृत्व रैली की शक्ल में जिला
शासक कार्यालय की तरफ पहुंचे तो एचएलजी मोड़ पर पुलिस अधिकारियों द्वारा इन्हें रोकने की कोशिश की गई। इस बीच, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुईं। सड़क पर बैठे समर्थक अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे और आंदोलन को जारी रखा। अंततः, भाजपा के पांच सदस्यों का एक दल जिला शासक को मौखिक ज्ञापन सौंपने के लिए गया। इनका कहना था कि जिस तरह से एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। इसी के खिलाफ जिला शासक कार्यालय को ज्ञापन सौंपने का अभियान चलाया गया। मौके पर बप्पा चटर्जी के अलावा कृष्णनेंदु मुखर्जी, सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी, आशा शर्मा, अभिजीत राय, भृगु ठाकुर अन्य जिला नेता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।