नवरात्रि का त्योहार हर वर्ष बड़ी धूमधाम से नगर मुंगावली में मनाया जाता है और विगत वर्षो में देखा भी गया की नवरात्र के तीसरे दिन से रात्रि में लोगो की चहल पहल दिखाई देने लगती है परंतु इस वर्ष किसानो को अति बारिश की मार झेलना पड़ी और यही वो समय है जिसमे बची फसल की कटाई की जा रही है, जिस वजह से इस साल नवरात्र में ग्रामीणों का नगर आगमन आज चौथे दिन भी नदारद दिखाई दिया। हालाकि मुंगावली नगर में चालीस दुर्गा पांडाल बनाए गए है जिनमे कुछ झांकी प्रथम बार भी देखने को मिलेंगी, बही कुछ झांकी निरंतर लोगो को आकर्षित करती रही है जिसमे वार्ड क्रमांक सात और आठ के लोगो द्वारा गुफा झांकी है जो लगभग 8 वर्षो से सबसे ज्यादा लोगो को आकर्षित करती दिखाई दी है इस झांकी की मुख्य बात ये भी है की इसके आयोजक मंडल ने लगभग सभी सदस्य मजदूरी हम्माली से जुड़े है और इस झांकी में चार मूर्तियां जबलपुर से लाई गई है, यह मजदूर हर दिन की कमाई से बचत करके इस झांकी में सहयोग प्रदान करते है और नगर को हर बार आदर्श झांकी के उदाहरण में खुदको साबित करते है ।
Posted inMadhya Pradesh