ग्राम पंचायत बराना में गौशाला होने के बाद भी दर दर की ठोकर खा रही है गौ माता। आपको बता दें कि यहां पर बढ़ाना में लाखों की कीमत की गौशाला है पर गाय को गौशाला में नहीं रखा जाता है यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिन एक्सीडेंट होती हैं और कई गायों की इस दुर्घटना मैं मौत भी हो जाती है जिसके चलते यहां के सरपंच और सचिव की मनमानी के चलते यहां पर ग्राम पंचायत में ध्यान भी नहीं दिया जाता है कि की गौशाला बनने के बाद भी गौशाला के अंदर गाय नहीं रखी जा रहे हैं यहां तक कि कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम सरपंच और सचिव आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही कलेक्टर के द्वारा यहां पर गौशाला में गौ पूजन भी किया जाना था लेकिन यहां पर हमें ऐसा प्रतीत होता है कि सिर्फ कागजों में ही पूजा पाठ करा कर, फोटो में दिखा देते हैं और लाखों रुपए का भूसा भी लिया जाता है गौशाला के नाम पर लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कागजों में ही खरीद की जाती होगी और यहां पर गौशाला भी बनने के बाद भी यहां गौशाला सुनी डली हुई है अब देखना यह है कि कि खबर दिखाने के बाद प्रशासन क्या करता है।
Posted inMadhya Pradesh