मचहलपुर गांव पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल गांव के कच्ची सड़क को देखकर जताई आपत्ति बता दें कि मचहलपुर गांव भभुआ जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर कि दूरी पर भभुआ प्रखंड के महुआरी पंचायत मे पड़ता है। मचहलपुर गाँव के दलित बस्ती मैं आने जाने के लिए पक्की रोड का आज तक नसीब नहीं हो पाया है। आपको बता दे की भभुआ कुदरा पथ से कर्मा विरारणी नहर पर सडक बरहुली से मचहलपुर गुजेडीहरा निबी सिझुआ सहित दर्जनों गाँव नावागाव होते हुए रुद्रवार से भभुआ चेनारी पथ मे जा मिलती है ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा भभुआ कुदरा पथ से बरहुली से मचहलपुर बेगुदा तक सडक बनाया गया है और उस तरफ ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा भभुआ चेनारी पथ से रुद्रवार से नावागाव होते हुए हरनाथपुर सिझुआ गाँव तक सडक बनाया गया है बिच मे मचहलपुर दलित बस्ती से सिझुआ हारनाथपुर तक
करीब 3 km सडक नहीं बनाने से इलाके के करीब दर्जनों गाँव प्रभावित हो रहे जिनका बरसात के दिनों मे बहुत बुरा हाल है अवगम साफ बंद है बिच मे सडक नहीं बनने से, भगवानपुर प्रखंड, अधौरा प्रखंड के लोगो को कुदरा भभुआ पथ पर जाने मे काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता सडक नहीं बनने से क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित सैकड़ो लोग को आने जाने मे काफ़ी मसक्कत करना पड़ता है। मचहलपुर गाँव के दलित बस्ती के लोग आस लगाए बैठे की कब पक्की सडक उन्हें नसीब होंगी महिला,बच्चों, बुजुर्गो को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। जिसे जिला के वरीय पदाधीकारी को अवगत करा कर सडक बनवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिले मौके पर संजू पासवान,पप्पू पासवान,उपेंद्र पासवान,मनतोरा देवी, बृजलाल पासवान,आत्मा देवी सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।