बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और साउथ वेस्ट मानसून झारखंड में पूरी तरह सक्रिय है. राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश देखी गई. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 37.0 डिग्री देवघर व सबसे कम तापमान 23.2 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक वर्षा 32 मिमी कोडरमा में दर्ज की गई. रविवार के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है. रांची मौसम केंद्र
के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर जिलों में आज भी देखा जाएगा. हालांकि, यह प्रभाव काफी हल्का रहेगा. कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है, इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आज पूरे राज्य में दिनभर बादल छाए रहेंगे. दोपहर में छिटपुट बारिश हो सकती है.