रानीगंज में अमृत कुंज और एसकेएस स्कूल ने जरूरतमंदों को भोजन बांटा | 

रानीगंज में अमृत कुंज और एसकेएस स्कूल ने जरूरतमंदों को भोजन बांटा | 

रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित अमृत कुंज आश्रम के तत्वावधान में आज एसकेएस पब्लिक स्कूल की मदद से लगभग 400 से 500 जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया। अमृत कुंज आश्रम के ट्रस्टी 12 वर्षों से प्रतिदिन 365 दिन तक 400 से 450 गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आश्रम की सहायता की जाती है। इस अवसर पर अमृत कुंज आश्रम के ट्रस्टी सदस्य धनपति खेमका और एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा भी उपस्थित थे। संदीप सिन्हा ने बताया कि ह्यूमनिटेरियन डे के अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ द्वारा एकत्रित किए गए 25 किलो के बैगों में चावल, आलू, दाल और बिस्किट्स जैसी खाद्य सामग्री को आश्रम के ट्रस्टियों को सौंपा गया, जिससे 800 से 900 लोगों को भोजन प्रदान किया जा सके।

वही इस मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि अमृत कुंज ट्रस्ट के माध्यम से समाज के लोग अपने जन्मदिन, अन्नप्राशन या किसी भी व्यक्तिगत समारोह के अवसर पर आश्रम को सहायता प्रदान कर सकते हैं, जिससे गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था की जा सके। अमृत कुंज आश्रम के सचिव मुरारी बुचासिया ने बताया कि अमृत कुंज आश्रम में 365 दिन जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाता है आज एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से खाना खिलाया गया उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आजकल के बच्चे भी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि रख रहे हैं आगे चलकर यही बच्चे समाज की बागडोर संभालेंगे इसलिए अभी से उनके मन में दान करने की भावना होनी चाहिए और यह बड़ी खुशी की बात है कि एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से इस जगह का कार्यक्रम किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *