कुमारडूबी के शिवलीबारी गौसिया मस्जिद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हुए और बाबा रामगिरि महाराज के नाम के बॉयकॉट, गिरफ्तारी और मुफ्ती सलमान अजहर की रिहाई लिखे बैनर लेकर भीड़ के शक्ल में इकट्ठा होकर बिरोध कर रहे थे। वही गौसिया मस्जिद के मौलाना शहीद अहमद ने बताया कि हिंदुस्तान को सोने की चिड़िया कहा जाता है यह एक ऐसा मुल्क है जहां सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते हैं सभी त्योहार को आपस में प्यार मोहब्बत से मनाया जाता है । इस देश में किसी भी धर्म के खिलाफ कोई बोल नहीं सकता ऐसा कानून हमारे हिंदुस्तान में है अगर कोई बोलता है तो उसे पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाती है लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि बाबा रामगिरि महाराज ने हमारे अल्लाह के रसूल के शान में गुस्ताखी की है,।
जबकि बाबा रामगिरी किसी एक धर्म के धर्मगुरु होते हुए इस तरह के लोग मुसलमानो के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में गलत परिभाषा बोलकर सभी के मन को ठेस पहुंचाया है यह मुस्लिम सामुदायिक हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी , मीडिया के माध्यम से हम लोग शासन प्रशासन से इन पर कार्रवाई की मांग करता हूं कि बाबा रामगिरी महाराज को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सजा दी जाए इस तरह के समाज में किसी एक समुदाय के वली के खिलाफ गलत परिभाषा का प्रयोग करने का अधिकार किसी को नहीं है यहां सभी समुदाय के लोग बराबरी से रहते हैं गलत परिभाषा का प्रयोग कर देश को बांटने और मुस्लिम सामुदायिक के लोगों के मन को ठेस पहुंचाया है