मुंगावली
प्रशासन की मुस्तैदी से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
युवा वोटरों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया ,सुबह से केंद्रों पर लंबी लंबी कतारों में पुरुष और महिलाओं ने किया अपने मत का प्रयोग
आज पंचायत चुनाव का अंतिम चरण था जिसमे सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई
इस बार यह चुनाव लगभग ८ वर्षो के बाद संपन्न हुआ जिसमे कल तक जो बच्चे थे, उन्होंने वयस्क होकर पहला मतदान किया और बताया कि वोट बहुत कीमती होता है और हर मतदाता को इस महापर्व में आहुति देना चाहिए, ग्राम के विकास में आपका एक एक वोट बड़ा अहम होता है
इस बार चुनाव को लेकर प्रशासन ने जो इंतजाम किए थे बो बहुत उम्दा थे,वैसे मुंगावली में कुल २३८ मतदान केंद्र थे जिनमे २०१ सामान्य और ३७ संवेदनशील घोषित किए गए थे
जो मतदान केंद्र संवेदनशील थे उन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से सतत निगरानी की गई ,जिससे की कोई अप्रिय घटना घटित न हो
पंचायत चुनाव में मुंगावली में पहला मौका था जब कोई भी केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित नही किया गया !
आज सुबह ७ बजे से ३ बजे तक वोटिंग होना थी पर प्रायः देखने को मिला की लोग अंतिम समय के इंतजार में नही रहे और सभी मतदान केंद्र एक बजे के बाद खाली ही दिखाई दिए,,,,,। संवाददाता – राजेश कौशिक मोबाइल नं 9131349125