🔹 जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा🔹
रिपोर्टर =वीरेंद्र अग्रवाल
कैमरामैन =सानू
दिनांक=08/07/2022
शीर्षक= ग्राम पंचायत चुनाव का हुआ मतदान
एंकर= विकास खण्ड जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज दिनांक 8 जुलाई को
सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। देखने मे यह आया कि ग्राम पंचायतों की माता, बहने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं, जहां पर लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान किया जा रहा है
👉 शासन प्रशासन पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट नजर आया चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होकर सुरक्षा करते नजर आए, तो वही सेक्टर सुपरवाइजर मतदान केंद्र जाकर अपडेट लेते नजर आएl
👉 पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए होने वाले इस चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों की धड़कने तेज नजर आई जिसके कारण सभी प्रत्याशी मतदाताओं को हर प्रकार से लुभाते नजर आए तो वही ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला पर सभी की नजर बनी हुई है, जहां पर सभी प्रत्याशियों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली रही है। अब आज शाम को परिणाम की घोषणा के बाद ही पता लगेगा की जनता ने अपना आशीर्वाद किसे दिया हैl
Posted inMadhya Pradesh