भारत विकास परिषद की शाखा ऋषि गालव के द्वारा केआरजी कॉलेज में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर एनीमिया मुक्त केआरजी कॉलेज का संकल्प लेकर एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से डॉ वीणा प्रधान ने नेतृत्व किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी मृगाखी डेका मैम उपस्थित रहीं। साथ ही भारत विकास परिषद के नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर विनोद गर्ग एवं प्रांत के महासचिव सुधीर अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य एम आर कौशल ने की एवं कार्यक्रम का संचालन शाखा के सचिव विवेक भार्गव ने किया। इस कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य एनीमिया के प्रति जागरूकता पैदा करना। समीक्षा गुप्ता ने शाखा ऋषि गालव के इस कदम को बहुत ही सराहनीय बताया उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के द्वारा एनीमिया जैसी बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है यह अत्यंत लाभकारी है एवं प्रशंसनीय है। इस तरह के कार्य भारत विकास परिषद जैसी सामाजिक संस्था ही कर सकता है जो समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करता है।
Posted inMadhya Pradesh