मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत उद्यमिता शिविर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें छात्राओं ने स्वनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया। कॉलेज की 8 छात्रों के इस ग्रुप ने हाथों से स्वयं निर्मित कलाकृतियां बनाई और कॉलेज कैंपस परिसर में प्रदर्शनी में सेल आउट भी की, जानकारी देते हुए केआरजी कॉलेज की छात्रा पलक सिकरवार ने बताया कि मुझे बचपन से ही कुछ नया करने का जुनून था, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कुछ नया करने के उद्देश्य से अपने हाथों से तरह तरह की कलाकृतियां बनाई।
Posted inMadhya Pradesh